युवक की हत्या, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, एसएसपी से शिकायत की।
पीड़ितों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सलारपुर निवासी रोहन जाट पुत्र जिगेन्द्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। युवक के पिता ने एसएसपी को शपथपत्र दे कर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका बेटा रोज़ की तरह रात 9:30 बजे तक घर नहीं लौटा। इसके बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी गीता व बहू अंजलि को लेकर विनोद की फैक्ट्री का रुख किया तो पता चला कि कुछ लोग उसे बुलाकर ले गए थे।
पीड़ित पिता के अनुसार, उनके बेटे के पास अक्सर पड़ोस के युवक आते-जाते रहते थे। इनमें विवेक नामक युवक से रोहन का विवाद चल रहा था। पिता का आरोप है कि विवेक, विनोद, गीता, अंजलि और दिव्या मिलकर रोहन को फैक्ट्री ले गए, जहां से उसे कार में बैठाकर ले जाया गया। देर रात 12 से 1 बजे तक मोबाइल पर बातचीत होती रही, लेकिन अचानक फोन बंद हो गया और रोहन घर नहीं लौटा।
परिजनों का आरोप है कि साजिशन रोहन की हत्या की गई है, क्योंकि वह इन सभी आरोपियों की बहन की रंजिश का समर्थन करता था। पिता का कहना है कि “मेरा बेटा रंजिश मानता था और रोहन उर्फ काकू के साथ रहता था, इसी कारण से इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी।”
पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



