टीपी नगर में गोदाम में छापा मारा, बड़ी मात्रा में माल किया जब्त
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। टीपीनगर में नामचीन कंपनियों के नाम पर बॉक्सों में पैकिंग कर नकली तार बेचे जा रहे थे। एक सूचना पर जांच टीम ने थाना पुलिस के साथ एक गोदाम पर छापा मारा। यहां से काफी मात्रा में नकली माल जब्त किया। इसकी कीमत का आकलन किया जा रहा है। वहीं, एक आरोपी टीम के सामने ही भाग निकला।
स्पीड सर्च एंड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के आॅपरेशन मैनेजर सोमित आर्या को सूचना मिल रही थी कि नकली तार ब्रांडेड कंपनियों के नाम वाले बॉक्स में बेचे जा रहे हैं। वह एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से मिले। उन्हें कुछ साक्ष्य भी दिखाए। एसपी सिटी ने सीओ ब्रह्मपुरी को कार्रवाई के निर्देश दिए। रविवार शाम कंपनी के अधिकारियों के साथ टीपी नगर पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में काफी मात्रा में आरआर, हेवेल्स, पोलीकैब, वी गार्ड जैसी नामचीन कंपनियों के नाम से नकली तारों की पैकेजिंग की जा रही थी। टीम ने तारों के कई बॉक्स जब्त किए और टीपी नगर थाने पहुंचे। पूछताछ में सामने आया. कि ट्रांसपोर्ट का काम करने वाला लकी तुली पुत्र विजय कुमार तुली निवासी ज्वालानगर यह काम कर रहा था।
सोमित आर्या ने बताया कि दिल्ली से माल मंगाकर यहां पैक करवाने के बाद बाजार में बेचा जा रहा था। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाला जाएगा।