Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatMahashivratri 2025: पुरा महादेव मंदिर पर मेला शुरू, कल होगा जलाभिषेक, करीब...

Mahashivratri 2025: पुरा महादेव मंदिर पर मेला शुरू, कल होगा जलाभिषेक, करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

– महाशिवरात्री पर जलाभिषेक के लिए तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद।

– मेला सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई


बागपत। पुरा महादेव मंदिर में सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। वहीं आज से यहां मेला शुरू हो गया है। अधिकारियों ने दिनभर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

पुरा महादेव में मंगलवार (आज) से तीन दिवसीय फाल्गुनी मेला शुरू हो गया है। इससे पहले सोमवार को भी हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। वहीं इस बार वहां तीन लाख से ज्यादा कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के पहुंचकर जलाभिषेक करने की संभावना है। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी तो एटीएस की नजर भी रहेगी।

 

 

महाशिवरात्रि पर पुरा के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर लाखों की संख्या में कांवड़िये व श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। इसको देखते हुए ही सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को पहले ही बेहतर कर दिया गया है। सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी और दोपहर तक बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख शांति की कामना की।

परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजकर आठ मिनट पर झंडा रोहण होगा और उससे करीब एक घंटे पहले झंडा पूजन शुरू किया जाएगा।

मेला सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी

पुरामहादेव मंदिर परिसर में सोमवार को डीएम अस्मिता लाल, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम पंकज वर्मा ने मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मेला परिसर में लगने वाली सभी दुकानों का सत्यापन किया जाए और ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए। खाद्य सामग्री की दर निर्धारित की जाए और बिजली, साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए।

मंडलायुक्त ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

पुरामहादेव मंदिर में सोमवार को कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बैरिकेडिंग, गर्भ गृह, मंदिर आने जाने वाले रास्ते, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग, कांवड़ शिविर आदि का निरीक्षण किया।

एक हजार जवानों को सौंपा गया सुरक्षा का जिम्मा

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मंदिर व आसपास करीब एक हजार जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। करीब चार सौ पुलिस कर्मी व पीएसी के जवान बाहर से आएंगे, जिनकी ड्यूटी यहां लगाई गई है। वहीं मंदिर की तरफ आने वाले रास्तों पर आम वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है।

मंदिर के पास दुकानें भी सजी

पुरा महादेव मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु वहां खरीदारी भी करते हैं। इसके लिए मंदिर के आसपास दुकानें भी सज गई हैं। जहां खिलौने, भगवान शिव की मूर्तियां, सौंदर्य प्रसाधन समेत अन्य सामान है।

कांवड़ मार्ग को गड्ढा मुक्त किया

बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रांतों के कांवड़ियों का आवागमन कई दिन पहले शुरू हो गया था, जबकि मार्ग में बने गड्ढे कांवड़ियों के लिए मुसीबत बन रहे थे। सोमवार को बुढ़ाना से लेकर भड़ल, दाहा आदि गांव के सामने तक मार्ग में बने गड्ढों को भरा गया, ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

कांवड़ यात्रा के लिए तय किए मार्ग

प्रथम मार्ग : जिला मेरठ के रोहटा, जानी के गांवों से गुजरते हुए कांवड़ियां ग्राम कल्याणपुर से मंदिर पुरा महादेव पहुंचेंगे।
द्वितीय मार्ग : ग्राम भड़ल, दाहा, पलड़ी, शाहजहांपुर, बरनावा, शेखपुरा होते हुए मंदिर पुरा महादेव पहुंचेंगे। जिसमें संवेदनशील ग्राम बरनावा, शाहजहांपुर, शेखपुरा हैं और मिश्रित आबादी वाले ग्राम भड़ल, दाहा, पलड़ी, गल्हैता, मवीकलां हैं।
तृतीय मार्ग : जनपद मुजफ्फरनगर/मेरठ राजमार्ग से आकर मेरठ शहर से जानी क्षेत्र में भोला झाल होते हुए पुरा महादेव मंदिर पहुंचेंगे।
चतुर्थ मार्ग : अमीनगर सराय से बुढ़सैनी से पुरा महादेव मंदिर पहुंचेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments