Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपॉलिथिन के नाम पर हो रही कार्रवाई का जताया विरोध

पॉलिथिन के नाम पर हो रही कार्रवाई का जताया विरोध


शारदा रिपोर्टर

मोदीपुरम। पल्लवपुरम व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने पॉलिथिन के नाम पर छोटे दुकानदार, ठेला संचालकों पर की जा रही कार्रवाई पर विरोध जताया। पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारीयों से मिलकर शिकायत करने की बात कही।

व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, महामंत्री सरदार गुरशरण सिंह, कोषाध्यक्ष तरुण, विजय गोयल, किशन कुमार सैनी आदि पदाधिकारियों ने बताया कि वह सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का स्वागत करते है, लेकिन पॉलिथिन इस्तेमाल करने के नाम पर छोटे दुकानदार, ठेला संचालक को परेशान किया जा रहा है। कहा कि पॉलिथिन फैक्ट्री में बनाई जा रही है, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं की जा रही। अधिकारी दुकानदार का उत्पीड़न कर रहे हैं और 25 हजार का जुर्माना लगाने की बात कहकर दो- तीन हजार रुपये की रसीद काट दी जाती है। एक ठेला संचालक दिन भर में बामुश्किल 200 से 300 रुपये की बचत कर पाता है। जुर्माना लगा दिए जाने के कारण उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने की समस्या उत्पन हो रही है। पल्लवपुरम व्यापार संघ इस तरीके की कार्रवाई का विरोध करता है। यह तरीका जनहित में नहीं आता है। पदाधिकारियों ने जल्द इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments