Friday, May 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकल्याणपुर से बड़ौत मार्ग की स्वीकृति पर आभार जताया

कल्याणपुर से बड़ौत मार्ग की स्वीकृति पर आभार जताया

  • एमएलसी भारद्वाज ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा था पत्र।

शारदा न्यूज़, मेरठ। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मेरठ बड़ौत मार्ग से कल्याणपुर होते हुए एवं पुरा महादेव व परशुरामेश्वर खेड़ा मंदिर तक, किनौनी मिल होते हुए मेरठ बड़ौत मार्ग तक चोडीकरण लागत 17:50 करोड़. धर्मार्थ स्वरूप कार्य को पास करने के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री का आभार जताया है।

इससे पहले विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिख कर कल्याणपुर से बड़ौत मार्ग तक सड़क बनाने की मांग की है।

पत्र में भारद्वाज ने कहा कि मेरे विधान परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत पुरामहादेव मन्दिर जो कि एक ऐतिहासिक स्थल है व इस मन्दिर के पास भगवान परशुराम धाम (खेड़ा) व परशुरामेश्वर मन्दिर स्थित है। यहां पर भगवान परशुराम ने भगवान महादेव की घोर तपस्या की थी जो कि लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र है। पुरामहादेव मन्दिर पर लाखों शिव भक्त प्रतिवर्ष सावन के महीने में जलाभिषेक करने आते हैं।

मेरठ बडौत मार्ग के किलोमीटर 21 से कल्याणपुर होते हुये पुरामहादेव एवं किनौनी मिल होते हुऐ मेरठ बडौत मार्ग तक के चैनज 6.700 से 17.700 तक का मार्ग सकरा होने के कारण आमजनता व शिवभक्तों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments