Tuesday, July 1, 2025
Homeदेशपटाखा फैक्ट्री में धमाका 5 मजदूरों की मौत

पटाखा फैक्ट्री में धमाका 5 मजदूरों की मौत

शिवकाशी। तमिलनाडु के शिवकाशी जिले में मौजूद एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक धमाका हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज काफी तेज थे। वहीं आग लगने की वजह से आसमान में धुएं का गुबार देखा गया। पुलिस ने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। वहीं धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके के बाद से लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं अब मौके से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी स्थित इस निजी पटाखा निर्माण यूनिट पर राजस्व अधिकारी भी पहुंचे हैं। इसके अलावा पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को तेलंगाना के पशमिलाराम में सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में भी एक भयानक विस्फोट हो गया था। इस हादसे में 35 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

पशमिलाराम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुई यह घातक दुर्घटना रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण होने का संदेह है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विस्फोट के समय प्लांट में लगभग 90 लोग काम कर रहे थे, कथित तौर पर एक संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण, जिससे आग भी लग गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments