spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआईटीआई छात्रों को बताए स्मार्ट मीटर के फायदे

आईटीआई छात्रों को बताए स्मार्ट मीटर के फायदे

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकेत , मेरठ में मंगलवार को पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के निदेर्शानुसार स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत पश्चिमांचल इंफ्रा द्वारा छात्रों को स्मार्ट क्लास में वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान छात्रों को स्मार्ट मीटर से के फायदे बताए। साथ ही छात्रों और शिक्षकों को स्मार्ट मीटर लगवाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर बिल्कुल मुफ्त लगाए जा रहे हैं। यदि स्मार्ट मीटर लगाने आने वाली टीम का कोई सदस्य स्मार्ट मीटर लगने के नाम पर कोई पैसा मांगता है, तो तत्काल इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराए। साथ ही छात्रों को शपथ दिलाई कि सभी अपने आसपास रहने वाले लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे बताएंगे और साथ ही जानकारी देंगे कि स्मार्ट मीटर बिल्कुल मुफ्त लगाए जा रहे हैं।

ट्रेड वायरमैन उमेश कुमार के साथ विस्तार से स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद रहें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts