Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभू०पूर्व० सैनिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

भू०पूर्व० सैनिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

मेरठ– मेरठ में भू०पूर्व० सैनिक कल्याण समिति के पूर्व सैनिकों ने आज प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिलाधिकार के समक्ष अपनी मांगो को रखा।

उन्होंने कहा कि भू०पूर्व० पिछले 20 वर्ष से सप स्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। जिनको भू पूर्व सैनिक कल्याण निगम के द्वारा नियुक्त किया जाता है। जो एक सम स्टेशन पर 04 की संख्या में है। अभी हाल ही में एम०डी० मेरठ के आदेश अनुसार 03 आप्रेटर को रख कर बाकि 01 को हटा दिया गया है। तथा 55 वर्ष से ज्यादा आयु वालो को भी 01 अक्टूबर से हटा दिया गया है। जिससे काफी संख्या में सैनिक बहार हो गए है। इस कारण पूर्व सैनिकों में काफी निराशा है।

वहीं उन्होंने अपनी मांग को लेकर कहा कि पिछले वर्षों में कई बार लाईन मैन व अधिकारियो द्वारा सप्ताह भर तक हडताल की गई पूर्व सैनिको ने बिजली घरो को सुचारू रूप से चालू रखा वह कभी हड़ताल में शामिल नही हुए। करोना काल में जब स्टाफ ने आना बन्द कर दिया था, तब पूर्व सैनिकी ने जान जोखिम में डालकर सबस्टेशनों को चालू रखा। इसके समाधन को लेकर कार्य व समस्या को ध्यान में रखते हुए पहले जैसी विथित को बरकरार रखा जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments