शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान को टोल कर्मियों द्वारा पोल से बांधकर बर्बरतापूर्वक पीटने घायल करने के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के दर्जनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि, जवान कपिल की वर्तमान में कश्मीर घाटी स्थित राष्ट्रीय राइफल्स में तैनाती है और आॅपरेशन सिंदूर में भागीदारी के बाद मिली छुट्टियां परिजनों के साथ बिताकर उसे 18 अगस्त 2025 (सोमवार) शाम को अपनी यूनिट में हाजिर होना था। इसलिए पूर्व सैनिक सरकार से मांग करते हैं कि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा टोल प्लाजा कम्पनी पर लगाए नए 20 लाख रुपए के जुर्माने की धनराशि पीड़ित परिवार को दिलाई जाए। सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उन पर रासुका लगाई जाये। देश की सभी टोल संग्रह एजेंसी कर्मियों के
चरित्र का पुलिस सत्यापन सुनिश्चित कराया जाये।
ज्ञापन में मांग की गई कि सभी टोल प्लाजाओं के सुरक्षा प्रबंध के लिए पूर्व सैनिकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी यात्रियों की सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एक गाइड लाइन अथवा (स्टैंडिंग आॅपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करें। जिससे टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा टोल पर किसी भी यात्री के साथ अभद्रता अथवा दुर्व्यवहार पर अंकुश लगाया जा सके और टोल संग्रह कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा सके।