समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा।
एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने कहा इस बीजेपी की सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा राजनाथ सिंह के अलावा भविष्य में यूपी से सबके नाम हटा दिए जाएंगे। लखनऊ को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा ये हालात स्मार्ट सिटी क्यूटो की है। करोड़ों रुपए के दावे किए गए हैं। लखनऊ नंबर 3 पर आया था स्वच्छता में। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि ये जांच एजेंसी कौन है जो तय करती है।
अखिलेश यादव ने कहा, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। घरों में पानी भरा है। ये तो दावा करते थे कि दुनिया से इनवेस्टमेंट आएगा। भारत को क्या मिला. अर्थव्यवस्था कहां खड़ी है। इस प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया कौन है। वस्त्र बदलने से कुछ नहीं होता है। लखनऊ के सभी तालाबों पर बीजेपी का कब्जा है। पीडीए पाठशाला को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा अंग्रेजों ने भी पढ़ाई पर एफआईआर नहीं कराई होगी जैसा ये कर रहे हैं।
पीडीए की पाठशाला चलती रहेगी हम डरने वाले नहीं हैं। यूपी के मुख्यमंत्री को भी हमारी पाठशाला में जाने की जरूरत है। उन्होंने साथ ही कहा, सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं और कुछ का विलय भी कर दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाएंगे जब तक उन स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती। दरअसल, सहारनपुर में सपा के एक स्थानीय नेता के खिलाफ एक पीडीए पाठशाला के दौरान बच्चों को कथित तौर पर राजनीतिक वर्णमाला पढ़ाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी पर अब अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
इस क्लास में ए फॉर अखिलेश पढ़ाया जा रहा था। इसी के बाद जब इस मामले में केस दर्ज किया गया तो अखिलेश यादव ने इसकी निंदा की। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, पढ़ाई के लिए तो अंग्रेजों ने भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। बीजेपी का शिक्षा-विरोधी चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। बीजेपी अब हमेशा के लिए जाएगी। निंदनीय।