- घरों तक पहुंचने में बच्चों को हो रही भारी परेशानी, शहर में लग रहा है जाम।
बंद हुआ हर कट, स्कूल बंद करने में इफ एंड बट !
बेगमपुल से तेजगढ़ी चौराहा तक मात्र तीन-चार जगह ही कट खुले हुए हैं। हापुड़ रोड से आने वाले लोग यदि सूरजकुंड जाना चाहें, तो उन्हें ईव्ज चौराहा से घूमकर वापस आना पड़ रहा है। ऐसे ही गांधी आश्रम चौराहा से यदि कोई कल्याणनगर जाना चाहता है तो उसे नई सड़क वाले मोड़ के पास से घूमकर कई किमी चलते हुए घूमकर वापस आना पड़ता है। दिल्ली रोड पर भी यही हाल है। मतलब साफ है कि पूरा शहर एक तरह से कैद होकर रह गया है। सभी का एक दूसरे से अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क कटा हुआ है।
RELATED ARTICLES