spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबंद हुआ हर कट, स्कूल बंद करने में इफ एंड बट !

बंद हुआ हर कट, स्कूल बंद करने में इफ एंड बट !

-

  • घरों तक पहुंचने में बच्चों को हो रही भारी परेशानी, शहर में लग रहा है जाम।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर शहर के भीतर सभी मार्गों के कट बंद कर दिए गए हैं। हालात ये है कि अपनी गली से निकलकर सामने वाली गली में जाने के लिए लोगों को कई-कई किमी का सफर तय करना पड़ रहा है। जिसके कारण स्कूली बच्चों सहित पूरे शहर के लोग परेशान हैं। लेकिन प्रशासन अभी तक स्कूल बंद कराने पर कोई फैसला लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

बेगमपुल से तेजगढ़ी चौराहा तक मात्र तीन-चार जगह ही कट खुले हुए हैं। हापुड़ रोड से आने वाले लोग यदि सूरजकुंड जाना चाहें, तो उन्हें ईव्ज चौराहा से घूमकर वापस आना पड़ रहा है। ऐसे ही गांधी आश्रम चौराहा से यदि कोई कल्याणनगर जाना चाहता है तो उसे नई सड़क वाले मोड़ के पास से घूमकर कई किमी चलते हुए घूमकर वापस आना पड़ता है। दिल्ली रोड पर भी यही हाल है। मतलब साफ है कि पूरा शहर एक तरह से कैद होकर रह गया है। सभी का एक दूसरे से अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क कटा हुआ है।
इस सबके चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। उनकी बसें, रिक्शा, आॅटो, वैन आदि सड़क पर दूसरी ओर रूक जाती है। जो कि पहले घर तक जाकर बच्चों को लेती थी। वहीं स्कूल की छुट्टी के बाद भी यही हालात होते हैं। इतना ही नहीं कट बंद होने से लगने जाम में दोपहर को बच्चे घंटो देरी से घर पहुंच रहे हैं।

भारी उमस के बीच जाम में फंसे बच्चे परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब पुलिस प्रशासन इतना पहले कट बंद कर ही चुका है तो स्कूलों का भी अवकाश घोषित कर देना चाहिए। ताकि बच्चे परेशान न हों। लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस तरफ कुछ सोचा है, ऐसा नहीं लग रहा है। स्कूल संचालक भी प्रशासन से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts