बारिश में भी नहीं डिगा सकी शिव के भक्तों का उत्साह
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को सुबह चार बजते ही कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर परिसर बोल बम और हर हर महादेव के उद्घोष से शिवमय हो गया। लाखों की तादाद में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त कांवड़िएं और श्रद्धालु हाथ में लौटा और मन में आस्था लिए अपने अराध्य देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए।
जलाभिषेक के दौरान डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्रों तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों को भी गर्भगृह में लगाया गया। ताकि, कोई भी अप्रिय घटना न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के 500 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
भोले के जयकारों से गूंजी पांडव नगरी
बड़े महादेव मंदिर से बहसूमा तक श्रद्धालुओं की भीड़
RELATED ARTICLES