– पत्नी को स्टेशन लेने जा रहे थे।
इटावा। सैफई क्षेत्र में रविवार रात हवाई पट्टी रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक सैफई रेलवे स्टेशन से मृतक प्रवीन की पत्नी को लेने जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मृतक प्रवीन कुमार (25) पुत्र राकेश कुमार निवासी नगला कहरी, थाना सैफई की पत्नी पिंकी कुछ दिनों से अपने मायके बिहार गई हुई थीं और रविवार रात करीब एक बजे ट्रेन से लौटने वाली थीं। पत्नी को स्टेशन से लाने के लिए प्रवीन अपने साथ नीरज कुमार (22) पुत्र रामनरेश निवासी नगला घासी, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी के साथ बाइक से सैफई जा रहा था।
जैसे ही दोनों उझियानी गांव के पास हवाई पट्टी रोड पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रवीन और नीरज दोनों सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना सैफई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय भेजा गया। शवों की पहचान होने के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों के पहुंचते ही हाहाकार मच गया। मृतक प्रवीन दो भाइयों में बड़ा था और उसके घर में दो छोटे बच्चे हैं। वहीं नीरज बीते लगभग एक महीने से अपनी बहन के घर नगला कहरी में रहकर मजदूरी कर रहा था। उसकी अचानक मौत से उसके परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हवाई पट्टी रोड पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस भी मौके पर नहीं आई। डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।



