Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: सर्किट हाउस में आम व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह लगाई...

मेरठ: सर्किट हाउस में आम व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह लगाई रोक, सीएम सुरक्षा के चलते सुबह से ही पुलिस बल किया गया तैनात

  • मॉर्निंग वॉक की भी नहीं मिली अनुमति।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ भ्रमण को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सर्किट हाउस में आम व्यक्ति के प्रवेश पर सुबह ही रोक लगा दी गई। पुलिस फोर्स की तनाती करते हुए मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को भी वापस भेज दिया गया।
सर्किट हाउस पर सुबह 6 बजे से ही फोर्स तैनात कर दिया गया। तब तक काफी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए अंदर प्रवेश कर चुके थे। ड्यूटी पर पहुंची पुलिस ने सभी को मुख्यमंत्री के दौरे का हवाला देते हुए बाहर कर दिया।

इसके बाद गेट पर पुलिस फोर्स ने केवल उसी व्यक्ति को प्रवेश दिया जो या तो किसी सरकारी विभाग का कर्मचारी था या फिर उसकी सर्किट हाउस के भीतर ड्यूटी लगाई गई थी। यहां रहने वाले लोगों को भी हिदायत दे दी गई थी कि वह बार-बार बाहर न निकले।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर एक नजर: मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अपराह्न 3 बजे मोहीउद्दीनपुर में बनाए गए हेलीपेड़ पर उतरेगा।

यहां पर वह न्यूटाउनशिप योजना का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद सभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद उनका हेलीकॉप्टर शाम करीब सवा पांच बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर उतरेगा। यहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस जाएगा। करीब 15 मिनट के विश्राम के बाद मुख्यमंत्री ऊर्जा भवन के लिए प्रस्थान करेंगे।

ऊर्जा भवन में मुख्यमंत्री राज्यमंत्री, सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ बैठक करेंगे। इसके तुरंत बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा भी होगी।

लिस्ट में शामिल नामों को ही मिलेगी अनुमति

सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हर किसी से नहीं मिलेंगे। यहां केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनकी लिस्ट प्रशासन द्वारा तैयार की गई है। इसमें पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक के अलावा जिला और शहर इकाई के पदाधिकारी और पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अफसर शामिल रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टिगत प्रशासन ने पहले ही लिस्ट तैयार कर ली थी।

एसपीजी के हवाले हुआ सर्किट हाउस

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसी कारण बेहद सुबह से सर्किट हाउस इस सुरक्षा चाक चोबंद की गई थी। थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है, जिसमें प्रमुख सुरक्षा घेरा एसपीजी का रहेगा। इसके बाद पांच एडिशनल एसपी लगभग 300 पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा संभालेंगे। जगह-जगह मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। एलआईयू समेत अन्य खुफिया एजेंसी भी तैनात की गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments