Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutउद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू

उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू


शारदा रिपोर्टर मेरठ। युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करने एवं उनमें हुनर विकसित करने हेतु 23 जुलाई से छह साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएसएमई विकास कार्यालय, भारत सरकार आगरा के उप निदेशक ब्रजेश यादव आईईडीएस ने आज रेलवे रोड़ स्थित जी-नेट इंस्टॅयूट आॅफ कम्प्यूटर एंड मोबाइल टेक्नॉलोजी में किया।

उन्होनें प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उद्यमिता का युग है और हमारे देश में संसाधनों और कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। हम लोगों को अपने उत्पादों में मात्र बदलाव करने की जरूरत है इसके लिए हमारे युवाओं में हुनर की आवश्यकता है।

 

उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को डेस्कटॉप पब्लिशिंग के क्षेत्र (जैसे-विज्ञापन, स्कीन प्रिटिंग, इत्यादि) की जानकारी देने के साथ-साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, लोन लेने के तौर तरीके, राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापति करने हेतु चलाई जा रही योजनाएँ जैसे प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना इत्यादि की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के उपरान्त सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेगें। उद्घाटन के अवसर पर सेन्टर प्रभारी शहजाद आलम, माजदा फातिमा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में 25 छात्र व छात्राएं भाग ले रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments