Home Sports News Cricket News फाइनल में प्रवेश, शमी बने सुपर हीरो

फाइनल में प्रवेश, शमी बने सुपर हीरो

0

  • न्यूजीलैंड के तूफान को रोकने में कामयाब
Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

आईसीसी के टूर्नामेंट में टीम इंडिया के नॉक आउट में हार का सिलसिला टूटा और एक समय जीत की ओर तेजी से बढ़ रही न्यूजीलैंड को मोहम्मद शमी की घातक गैंदबाजी ने कीवियों के सपनों को मिट्टी में मिला दिया। कीवी बल्लेबाज मिचेल मार्शल की घातक बैटिंग ने जरूर टीम इंडिया की एक समय नींद उड़ा दी थी। आज की जीत में विराट कोहली, श्रेयश अय्यर की बैटिंग के अलावा गैंदबाजी ने भारत का रास्ता फाइनल के लिए बना दिया।

मोहम्मद शमी उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में है जिनको शुरू के चार मैचों में खिलाया ही नही गया। जब उनको टीम में मौका मिला तो तीन बार पंजा और एक बार विकेटों का सत्ता मार कर अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। शमी की सीम बोलिंग ने सपाट पिच पर भी कहर बरपाया। शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपनी खतरनाक छवि को अभी तक बरकरार रखा हुआ। वर्ल्ड कप में 17 पारियों में सबसे तेज पचास विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। यही नहीं एक पारी में सात विकेट लेने वाले एक मात्र भारतीय भी बन गए। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत ने लोगो के सपनों को हवा दे दी है। कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ने के लिए नई रणनीति बनाएगी।

अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा की तूफानी शुरुआत के कारण विराट कोहली और शुभमन गिल ने जिस तरह से रन रेट को बढ़ाया उसने 397 के स्कोर को बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। श्रेयश अय्यर ने फिर शतक मारा और ये उसका लगातार दूसरा शतक टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ। न्यूजीलैंड बेहद खतरनाक टीम है, ये सभी ने देख लिया। मिचेल और ken विलियमसन की साझेदारी ने जरूर रोहित शर्मा को परेशानी में डाल दिया था। लगातार दसवीं जीत और भारत 2023 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा ।

सेमीफाइनल मे 724 रन बने और यह एक अविश्वसनीय प्रयास है। भारत के पहले बदलाव वाले गेंदबाज ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाया और उसके बाद अपने अगले ओवर में एक और गेंद फेंकी। दूधिया रोशनी में शानदार सीम गेंदबाजी की और उन्होंने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया जो विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे। मिशेल और विलियमसन के बीच 181 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत कीवी टीम ने बहादुरी से वापसी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here