Home Sports News Cricket News इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में करारी हार

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में करारी हार

0
  •  साउथ अफ्रीका ने 229 रन से हराया।
  • इंग्लैंड की बैटिंग और बॉलिंग असरहीन।
Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

वर्ल्ड कप में उलटफेर थमने का नाम नहीं ले रहे है। गत वर्ष की चैंपियन इंग्लैंड को शुरुआती चार मैचों में तीन में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। इसमें बल्लेबाज क्लासेन ने 109 रन की बेहतरीन पारी खेली।

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम साउथ अफ्रीका के क्लासेन के 109, वान डूसेन के 60,हैंड्रिक्स के 85 और योंसेन के 75 रनों के दम पर 399 रन बनाए थे। पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटके लगने के कारण 170 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने दसवें नंबर पर आकर 42 और एटकिंसन ने तूफानी 37 रन बना कर इंग्लैंड का स्कोर 170 तक पहुंचा दिया। वुड और एटकिंसन ने 8 छक्के लगाए। साउथ अफ्रीका के क्लासेन ने गर्मी के कारण बीमार होने के बावजूद 109 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने छठे विकेट की साझेदारी में 151 रन बनाए। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की करारी हार के कारण अंक तालिका में फिर फेरबदल हुआ।

इंग्लैंड जहां नवें नंबर पर चली है वही साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर आ गई है। आज के मैच में ये बात सही साबित हो गई कि पहली पारी में अगर जंबो स्कोर बनता है तो दूसरी टीम के लिए पीछा करना मुश्किल हो रहा है। जिस तरह से इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया था, उसी तर्ज पर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया है। वही दूसरे मैच में आखिरकार श्री लंका को पहली जीत मिली जब नीदरलैंड को उसने हराया।

अगर इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप में कुछ करना है तो आने वाले मैचों में भारत, श्री लंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से जीत दर्ज करनी होगी। यही नहीं इंग्लैंड को हर मैच अच्छे रन रेट से जीतना होगा।

विश्व कप में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार 257 वेस्टइंडीज बनाम एसए सिडनी 2015
229 इंग्लैंड बनाम एसए मुंबई डब्ल्यूएस 2023 215 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सेंट जॉर्ज 2007
206 बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका मीरपुर 2011

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here