Home Sports News इंग्लैंड ने ओमान को 101 गेंद शेष रहते हराया, बेहतर हुआ नेट...

इंग्लैंड ने ओमान को 101 गेंद शेष रहते हराया, बेहतर हुआ नेट रन रेट

0
  • इंग्लैंड की टीम को अब नामीबिया के खिलाफ बस जीत दर्ज करनी होगी।

Sports News: इंग्लैंड ने गुरुवार को चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए ओमान को 3.1 ओवर में हरा दिया। ग्रुप-बी में सुपर-8 के लिए रोमांचक हुई जंग में इंग्लैंड को किसी करिश्माई प्रदर्शन की जरूरत थी। अब ओमान के खिलाफ 101 गेंद शेष रहते जीत ने उनकी उम्मीदें जगा दी हैं। एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 47 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में मैच जीत लिया।

यानी 101 गेंद शेष रहते इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की। इस बड़ी जीत ने इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 कर दिया है। अब इंग्लिश टीम का नेट रन रेट स्कॉटलैंड (+2.164) से बेहतर हो गया है। इंग्लैंड की टीम को अब नामीबिया के खिलाफ बस जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, यह भी मनाना होगा कि स्कॉटलैंड की टीम आॅस्ट्रेलिया से बस हार जाए।

ग्रुप-बी में आॅस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों में छह अंक लेकर पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। उसका नेट रन रेट +3.580 है। वहीं, स्कॉटलैंड की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक बेनतीजा के साथ पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। उसका नेट रन रेट +2.164 है। वहीं, ओमान के खिलाफ मैच से पहले तक इंग्लैंड के पास एक अंक और उनका नेट रन रेट -2.098 था। ऐसे में उन्हें किसी चमत्कारिक प्रदर्शन की जरूरत थी। ओमान के खिलाफ 19 गेंद में जीत ने अब उनकी उम्मीदें जगा दी हैं।

स्कॉटलैंड को अब भारतीय समयानुसार 16 जून को आॅस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस मैच का नतीजा काफी हद तक इंग्लैंड की किस्मत तय करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई थी कि आॅस्ट्रेलियाई टीम इस मैच के नतीजे में हेरफेर करने पर विचार कर रहा था। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने उन्हें अल्टीमेटम दिया था।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 13.2 ओवर में 47 रन पर सिमट गई।

प्रतीक अठावले पांच रन, कश्यप नौ रन, कप्तान आकिब इलियास आठ रन, जीशान मकसूद एक रन, खालिद कैल एक रन, अयान खान एक रन, शोएब खान 11 रन, मेहरान खान शून्य, फयाद बट दो रन और कलीमुल्लाह पांच रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तीन-तीन विकेट मिले।

मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। फिलिप सॉल्ट और कप्तान बटलर ने तूफानी शुरूआत दी। सॉल्ट तीन गेंद में दो छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विल जैक्स सात गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बटलर ने आठ गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली। वहीं, जॉनी बेयरस्टो दो गेंद में दो चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान की ओर से बिलाल खान और कलीमुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here