spot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingChhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक...

Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक DRG जवान भी शहीद

-


Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर हुई मुठभेड़ में DRG के हेड कांस्टेबल सन्नू करम की भी जान चली गई। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कॉन्स्टेबल सन्नू कारम भी शहीद हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ के सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में गया था, तभी मुठभेड़ शुरू हुई।

चार नक्सलियों के शव बरामद

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गोलीबारी थमने के बाद घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम की भी जान चली गई. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

बता दें छत्तीसगढ़ में यह साल 2025 की दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली थी. कुछ अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी सूचना है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts