- AK-47 और गोला-बारूद बरामद।
Jammu Kashmir: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। उसके पास से AK-47 और गोला बारूद बरामद हुआ है। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया है। उसके पास से AK-47 और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी मौजूद हैं, जिसके बाद इस सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जचलदारा के क्रूम्हूरा गांव को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया। अबतक इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास एके-47, गोला-बारूद बरामद किया गया है। बचे हुए आतंकियों की तलाश भी की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया था कि हंदवाड़ा के क्रुम्हूरा जचलदारा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
19 जनवरी को सोपोर में हुई थी मुठभेड़
बीती 19 जनवरी को सोपोर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया था। हालांकि, दोनों आतंकी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया था कि इनपुट के आधार पर सुरक्षाबल सोपोर के जालोरा गुज्जरपति में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ काफी देर तक चलती रही और आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हो गए।