शारदा न्यूज़, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में देर रात बुढाना कोतवाली पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बदमाश के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट, हत्या और गैंगस्टर आदि के मुकदमे दर्ज हैं। काफी दिनों से पुलिस दबोचे गए बदमाश की तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया।
एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में सोमवार देर शाम को पूरे जिले में वांछितों की धर पकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बुढाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र पुलिस फोर्स के साथ रात में परासौली चौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बाइक सवार एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उस संदिग्ध बाइक सवार का पीछा किया। इसी दौरान बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया।
एसपी देहात ने बदमाश का नाम हिमांशु उर्फ काला पुत्र मदन सिंह बताया है। जो थाना भोरा कला क्षेत्र के कस्बा सिसौली का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि हिमांशु पर भोरा कला थाने के अलावा सहारनपुर जिले में लूट, हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश सहारनपुर जिले के तीतरों थाने से वांछित चल रहा था। बदमाश से तमंचे के अलावा बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई है।