- जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना ने शुरू किया एनकाउंटर।
Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। वही भारतीय सेना का एक अधिकारी भी घायल हो गया। कुलगाम जिले में सोमवार (8 सितंबर) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। भारतीय सेना बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, सेना ने भी करारा जवाब दिया। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि, एनकाउंटर अभी भी चल रहा है।
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके ऑपरेशन की जानकारी दी। उसने कहा, ”जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर गुडार के जंगलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, उन्होंने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके जवाब में जोरदार गोलीबारी हुई। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर को चोटें आईं। अभियान जारी है।”
सेना ने पिछले दो महीनों में कई आतंकियों को किया ढेर
भारतीय सेना ने जुलाई और अगस्त महीने में भी कई ऑपरेशन चलाए थे। सेना ने 28 जुलाई से ऑपरेशन महादेव लॉन्च किया था। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए थे। ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। वहीं, अगस्त महीने में भी सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से कई बार नापाक कोशिश हुई, हालांकि सेना ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सौ से ज्यादा आतंकी हुए थे ढेर
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।