5 कम्पनियों द्वारा 97 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 80 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित।
शारदा न्यूज़, मेरठ। आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में राम पिस्टन एण्ड रिंग्स, डा रेड्डी फाउन्डेशन, रॉयल सर्विसेस, नवभारत फर्टिलाईजर्स, एलआईसी मेरठ कम्पनी द्वारा मशान ऑपरेटर, सेल्स एग्जी, इन्श्योरेंस एडवाईजर, एग्जी पद हेतु साक्षात्कार लिया गया।
रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की शशि भूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ, द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि वह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। राजू यादव ने भी रोजगार मेले में उपस्थ्ति अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग की। साथ ही साथ कम्पनी के एचआर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं कार्या से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 05 कम्पनियों द्वारा 97 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 80 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।