शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुलिस के बेड़े में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हो गया है। पहली खेप के तौर पर 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रैफिक पुलिस को मिले हैं जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। 15 अगस्त से पहले स्कूटरों को तैयार कराकर सड़क पर उतारने की तैयारी है।
करीब तीन माह पहले सड़क सुरक्षा की बैठक में मेरठ विकास प्राधिकरण ने ट्रैफिक पुलिस को 10 दुपहिया वाहन देने का ऐलान किया था। इस ऐलान के साथ ही दुपहिया वाहन की तलाश शुरू हुई जो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आकर रुक गई। अफसरों का मानना था कि अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं तो पेट्रोल और मेंटीनेंस से तो राहत मिलेगी ही साथ ही पर्यावरण के लिहाज से भी यह बेहतर रहेंगे। इसके अलावा आवाज ना होने के कारण गश्त में भी इनका बेहतर उपयोग किया जा सकता है।
हाल ही में कंपनी ने चार चार स्कूटर की दो खेप ट्रैफिक पुलिस को सौंप दी, जिन्हें विभाग तैयार करा रहा है। ट्रैफिक पुलिस को जो आठ स्कूटर मिले हैं वह टॉप मॉडल हैं। दो स्कूटर इसी सप्ताह मिल जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस को मिला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 120 किलोमीटर चलेगा। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने बताया कि स्कूटर चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है। इसकी अधिकतम गति 70 किलोमीटर/घंटा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रैफिक एंजिल्स को सौंपे जाएंगे।
दरअसल, पूर्व में इन ट्रैफिक एंजिल्स को स्कूटी दी गई थीं, जिनमें से आधे से ज्यादा की हालत खराब है। स्कूटर की खास बात यह है कि इन्हें पुरुष पुलिसकर्मी भी चला सकेंगे। शुरूआत में इन्हें स्कूलों के आस पास तैनात रखा जाएगा।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि आठ स्कूटर मिले हैं, जिन्हें तैयार कराया जा रहा है। यह स्कूटर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रख रखाव के हिसाब से भी कारगर साबित होंगे। इनको सामान्य तरीके से चार्ज किया जा सकता है।