शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद का चुनाव जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगा। यह जानकारी परिषद के जिला मंत्री आनंद स्वरूप गोयल ने दी।

आनंद स्वरूप गोयल ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस संबंध में पिछले दिनों एक बैठक नवीन सेवानिवृत्त भवन कोषागार मेरठ में हुई थी। जिसमें बताया गया था कि सभी सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन के लिए दस दिसंबर तक अपने-अपने केंद्रों में सदस्यता ग्रहण कर लें। बिना सदस्य लिए कोई भी सेवानिवृत्त शिक्षक निर्वाचन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकता है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय निर्वाचन 18 दिसंबर से 31 दिसबंर तक कराया जाएगा। जबकि जनपदीय चुनाव जनवरी के प्रथम सप्ताह में संभावित है।

