- महाराष्ट्र के सोलापुर में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
सोलापुर, महाराष्ट्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…140 करोड़ भारतवासियों का दुनिया के अंदर सम्मान बढ़ा है। भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं… अगर कहीं जोर से पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है क्योंकि उसे मालूम है कि ये नया भारत है। छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ता भी नहीं है।
सीएम योगी ने कहा ये कांग्रेस के समय का भारत नहीं है कि कोई थप्पड़ मारता था तो कहता था कि रुक जाओ यार कहीं माहौल खराब ना हो जाए…”।