Monday, April 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

मेरठ: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत


शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास गांव में एक दुखद घटना सामने आई। खेत में काम कर रही 73 वर्षीय महेंद्री की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की देर शाम की है। उस समय धूल भरी तेज आंधी के साथ बारिश हो रही थी। खेत में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं। घटना के बाद परिजन शव को घर ले आए। सूचना मिलते ही एसडीएम सरधना महेश प्रसाद दीक्षित और तहसीलदार सरधना अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। कंकरखेड़ा थाने से पुलिस भी वहां आई। तहसीलदार ने मृतका के तीनों बेटे देवेंद्र, नरेंद्र और विपिन से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा।

तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम से आकाशीय बिजली से मौत का कारण स्पष्ट होने पर परिवार को सरकारी मुआवजा मिल सकता था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी परिजनों को समझाया। लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है और वे किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं कराना चाहते हैं।

वहीं दूसरी ओर रोहटा ब्लाक के भड़ौदा गांव में जोगिंदर पुत्र वेद प्रकाश के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान को भारी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग जोगिंदर के मकान की स्थिति देखने के लिए उनके घर पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments