मेरठ। सर्द मौसम में रात दस बजे के बाद यदि आप मेरठ के रोडवेज अड्डों से बसों में सफर के लिए निकले हैं तो थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है। वजह यह है कि 25 से कम यात्री होने पर रात में बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते रात्रिकालीन बसें घट गई हैं और अधिकतर बसों के फेरे दिन में बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं, सोहराब गेट और भैसाली बस अड्डे पर रात में आने वाले यात्रियों को सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरे लगाए गए हैं। यहां 10-10 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
दरअसल, भैसाली डिपो से 178, मेरठ डिपो से 158 और सोहराब गेट डिपो से 201 बसों का संचालन होता है। इन दिनों सर्दी के कारण यात्री कम हो गए हैं। इस कारण बसों का संचालन भी प्रभावित हो गया है। कम यात्री के कारण लंबी दूरी के मागाँ गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर- खीरी, पुष्कर, आगरा आदि की बसों की संख्या कम कर दी गई है। स्थानीय मार्गों पर भी बसों के चक्कर कम कर दिए गए हैं।
इस कारण दिल्ली-हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार, लखनऊ की रात्रिकालीन वाली बसों को दोपहर में चलाया जा रहा है ताकि आय प्रभावित न हो। इसलिए रात में बसों का संचालन कम हुआ है। वहीं, सोहराब गेट डिपो के प्रभारी (संचालन) आसिफ अली ने बताया कि यात्रियों के लिए सर्दी से बचाव के लिए रैनबसेरा लगाया गया है।
प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक एसएम लोकेश राजपूत ने बताया कि सर्दी के कारण यात्री कम होने से बस संचालन प्रभावित हो रहा है।
उत्कल, गाजियाबाद स्पेशल रद्द
मेरठ। सर्दी के मौसम में कोहरा होने से ट्रेन संचालन भी प्रभावित हो रहा है। ट्रेन पांच घंटे तक देरी से चल रही है। समय पर ट्रेनें नहीं आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को 16 घंटे लेट होने पर पुरी से ऋषिकेश जाने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस रद्द हो गई, जबकि योग नगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस भी करीब पांच घंटे देरी से यहां पहुंची। गाजियाबाद-मेरठ के बीच चलने वाली मेमू एक्सप्रेस स्पेशल भी रद्द रही।
चार दिन बाद खुला मलियाना फाटक
मेरठ। सिटी रेलवे स्टेशन के पास मलियाना रेलवे फाटक चार दिन बाद रविवार शाम को खोल दिया गया। फाटक की मरम्मत का कार्य होने के कारण इस फाटक को चार दिनों तक बंद रखा गया। फाटक बंद होने से स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार शाम को रेलवे फाटक खुला तो नागरिकों को बड़ी राहत मिली।