शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। चौधरी चरण विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में जीवों की सुरक्षा और संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशालय रिपोर्ट भारत के वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से 1 से 7 अक्टूबर, 2023 के बीच पूरे भारत में वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं जन्तु विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बिन्दु शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें वन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सांपों के बचाव अभियान के दौरान सांपों को किस प्रकार संभालना एवं पकड़ना है, बताया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद, आई.पी.एस., राजेश कुमार, डी.एफ.ओ. तथा एस.डी.ओ. मिस. अंशू चावला व सलोनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सूर्या प्रकाश शर्मा ने अपने व्याख्यान में मगरमच्छ की विभिन्न प्रजाति तथा उनके संरक्षण के बारे में बताया। वन्य विभाग के शोध छात्र आशीष पात्रा तथा आफताब आलम उस्मानी ने वन्य जीवों के संरक्षण पर व्याख्यान दिया।
वन्य विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पार्क में सांपों को पकड़ने व संभालने का डिमोस्टेशन भी पार्क में करके दिखाया। उन्होंने बताया कि हमें वन्य जीवों से डरने की अपेक्षा उनकी सुरक्षा हेतु कदम उठाने चाहिये तथा मिथक तथ्यों के बीच का अंतर भी समझाया।