- मेरठ कॉलेज मेरठ के सभागार में 30 दिवसीय चला वैदिक कोर्स।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के डॉक्टर रामकुमार गुप्ता सभागार में 30 दिवसीय एडओन कोर्स वैदिक गणित का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेरठ कॉलेज मेरठ के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह एंवम आईक्यूएसी कोआॅर्डिनेटर प्रोफेसर अर्चना सिंह रहे। छात्रों को गणित विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैली चौधरी एवं प्रोफेसर बीएस कालरा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने वैदिक गणित के महत्व पर प्रकाश डाला और सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर गणित विभाग के सभी आचार्य प्रोफेसर सीमा गोयल, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर रचना कुमारी, प्रोफेसर एबी चंद्रमोली, डॉ दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।हीीि