मेरठ। यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में वर्ष 2023-24 की परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस स्तर पर 52 आपत्तियों का पहले ही निस्तारण हो चुका है, लेकिन फिर से केंद्रों की ओर से 40 और आपत्तियां आई हैं। इनमें सबसे ज्यादा आपत्तियां फर्नीचर अभाव और केंद्र बदलवाने को लेकर हैं। इनका निस्तारण अब डीएम स्तर पर बनाई गई कमेटी करेगी।
वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से चल रहे केंद्रों के निरीक्षण में भी खामियां मिल रही हैं। सबसे अधिक खामियां सीसीटीवी कैमरे और साफ- सफाई को लेकर हैं। इन खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि केंद्रों पर समय से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
पिछले वर्ष जिले में 105 केंद्रों पर परीक्षाएं कराई गईं थीं। कुछ स्कूलों की ओर से केंद्र बनाने की सिफारिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ केंद्र छात्र छात्र संख्या अधिक होने की बात कह रहे है। ऐसे में केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मेरठ मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जाएगी।