•  डीआईओएस ने देर शाम सूची जारी कर 27 नवंबर तक मांगी विद्यालयों से आपत्तियां।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर

मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2024 में होने वाली दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 81,795 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इनके लिए यूपी बोर्ड ने जिले में 97 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जबकि पिछले साल यह परीक्षा 105 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। देर शाम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर स्कूल प्रधानाचार्यों से आपत्ति मांगी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के द्वारा जारी केंद्रों की सूची बृहस्पतिवार देर शाम कालेजों को ई-मेल और व्हाट्सएप ग्रुपों में भेजकर उन पर आपत्तियां मांगी गई हैं। कालेज आपत्ति 27 नवंबर को शाम पांच बजे तक ई-मेल के जरिए भेज सकते हैं। वही विद्यालयों से केंद्रों की दूरी को भी ध्यान रखा गया है, किसी परीक्षार्थी को अधिकतम 12 किमी से दूर न जाना पड़े इसका ध्यान रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here