मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही है, इन परीक्षाओं में गुरुजी भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। सभी शिक्षकों के मोबाइल फोन केंद्र व्यवस्थापक के पास ही जमा होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि जिले में 102 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। स्मार्ट फोन से पेपर वायरल होने का खतरा रहता है और कोई भी प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर चंद मिनटों में व्हाट्सएप पर वायरल कर सकता है। उसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है।