20 दिसंबर से होंगी यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं, पढ़िए खबर

Share post:

Date:

  • कुलसचिव ने कहा- तकनीकी वजह से फार्म नहीं भरे जा सकेंगे तो कालेज स्तर से भरवाए जाएंगे।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) हर हाल में 20 दिसंबर से यूजी व पीजी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराएगा। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाएगी, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विद्यार्थियों की परीक्षा फार्म भरने में आ रही दिक्कत के चलते पांच दिसंबर तक परीक्षा तिथि बढ़ा दी है। यदि तकनीकी कारण से विद्यार्थी फार्म नहीं भर पाते हैं, तो सीधे कॉलेजों से फार्म भरवाए जाएंगे। शुक्रवार को कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने यह निर्देश जारी किए।

विवि के यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने में विद्यार्थियों को दिक्कत हो रही है क्योंकि पोर्टल पर तमाम खामियां हैं। यही वजह है कि बृहस्पतिवार की रात तक साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों में से करीब 69 हजार ही आवेदन कर सके हैं। इसके चलते विवि ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर करते हुए कंपनी को अंतिम चेतावनी दी है। विवि का मानना है कि कंपनी ने काफी हद तक समस्याओं का निदान कर दिया है और पांच दिसंबर तक अधिकांश विद्यार्थी फार्म भर देंगे।

वहीं, कुलसचिव का कहना है कि शासन के निर्देश मिल चुके हैं, इसलिए परीक्षाएं 20 दिसंबर से ही शुरू करवाई जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तकनीकी वजह से फार्म नहीं भर पाते हैं, तो वैकल्पिक रूप से कॉलेजों के स्तर से फार्म भरवाए जाएंगे मगर परीक्षाएं 20 दिसंबर से ही शुरू होंगी।

पांच दिसंबर तक का बढ़ गया कंपनी का समय

सीसीएसयू के कुलसचिव ने बताया कि फार्म भरवाने वाली कंपनी ने 25 नवंबर तक फार्म नहीं भरने की दशा में वर्क आर्डर स्वत: निरस्त मानने की बात लिखकर विवि को दी है। चूंकि विवि ने पांच दिसंबर तक फार्म भरने की तिथि बढ़ी दी है, इसलिए स्वभाविक रूप से कंपनी को भी पांच दिसंबर तक का समय दिया जाएगा। उनका कहना है कि तारीख बढ़ने पर विद्यार्थी आलस्य में आ जाते हैं और कम फार्म भरते हैं। तारीख नजदीक आने पर रफ्तार से फार्म भरते हैं, इसलिए 25 नवंबर को कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

सीसीएसयू की बैक पेपर परीक्षाएं सात दिसंबर से

– विवि का दावा : 24 हजार में से 21500 से अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) की वार्षिक बैक परीक्षा सात दिसंबर से शुरू कराने जा रहा है। विवि का दावा है बैक के 24 हजार में से 21500 से अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है।

यूजी के बीए, बीएससी व बीकॉम और पीजी के एमए, एमकॉम व एमएससी के अलावा सेल्फ फाइनेंस के वार्षिक प्रणाली के बीएफए, बीएससी बायोटैक्नोलॉजी, बीएससी आॅनर्स बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रोबायलॉजी, बीए बीएड. बीईआई एड. बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, एमओटी, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी आॅटोमैट्री, एमएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रमों की बैक परीक्षा के फार्म पांच नवंबर से भरना शुरू हुए हैं। पोर्टल में दिक्कत की वजह से संबंधित विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके। इसकी वजह से विवि प्रशासन ने फार्म बढ़ने की तिथि बढ़ा दी।

कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यूजी व पीजी की बैक परीक्षाएं सात दिसंबर से ही शुरू कराई जाएंगी। करीब 24 हजार में से 21500 से अधिक अभ्यर्थी फार्म भर चुके हैं, इसलिए परीक्षाएं टालने की कोई स्थिति नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नेशनल के शक्ल में एक रीजनल पार्टी है कांग्रेस- संजय निरूपम

इंडिया गठबंधन में अलग होना चाह रही पार्टियां। एजेंसी,...

‘देश गहरा दु:ख अनुभव कर रहा’, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर RSS चीफ और क्या बोले

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने...

अमेरिका ने दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

कहा-'US और भारत को एक साथ लाने के लिए...

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...