मेरठ: विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरूस्त, लगेंगे हाई डेफीनेशन कैमरे

Share post:

Date:

  • शाम की प्रतिदिन सुरक्षा टीम की लेगी विश्वविद्यालय का जायजा।
  • कुलानुशासक ने बनाई 5 टीम, हर टीम में होंगे दो सदस्य और सुरक्षा कर्मी।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देशानुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरूस्त किया जाएगा। कुलानुशासक द्वारा बनाई गई टीम द्वारा शाम को प्रतिदिन विश्वविद्यालय परिसर का जायजा लिया जाएगा। यदि कोई शरारती तत्व मिलने पर उस पर कडी कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर डिग्गी तक कडी नजर रखी जाएगी। डिग्गी की तरफ दिवार लगाने के लिए जिला प्रशासन को एक पत्र भी भेजा जाएगा। जिससे जल्द से जल्द डिग्गी की तरफ की दीवार का निर्माण कराया जा सके।

लगेंगे हाई डेफीनेशन कैमरे

कुलानुशासक द्वारा इंजीनियरिंग विभाग से समुचित स्थान पर अंबेडकर छात्रावास से लेकर टयूबवेल तक हाई डेफीनेशन कैमरे लगाने के लिए कहा है। जिससे डिग्गी की तरफ से आने वाले हर शख्स पर नजर रखी जाए।

बनाई 5 टीम

शाम को 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह द्वारा बनाई गई 5 टीम विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा कर्मियों के साथ भ्रमण करेंगे। हर टीम में दिन के हिसाब से दो सदस्य और सुरक्षा कर्मियों को रखा जाएगा।

सोमवार

डॉ.अशोक कुमार
डॉ.धमेंद्र प्रताप

मंगलवार व रविवार

डॉ. दुष्यंत सिंह चौहान
डॉ. अजय कुमार

बुधवार व शनिवार

डॉ. प्रदीप चौधरी
डॉ. सचिन कुमार

गुरूवार

डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम
डॉ.विवेक कुमार

शुक्रवार

डॉ. मनी गर्ग
इंजीनियर प्रवीन कुमार

कुलानुशासन प्रो. बीरपाल सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देशानुसार अंबेडकर छात्रावास से लेकर टयूबवेल तक एचडी कैमरे और प्रतिदिन शाम को 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक दो सदस्य टीम सुरक्षा कर्मियों के साथ भ्रमण पर रहेंगी।

विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यदि कोई शरारती तत्व मिलता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कुलसचिव से बात कर जिला प्रशासन को पत्र लिख कार्रवाई करने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...