मेरठ: डॉo मृदुला शर्मा को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से किया गया सम्मानित, इस्माईल कालेज में कार्यक्रम को लेकर खुशी की लहर

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़ संवाददाता |

शिक्षक दिवस पर डॉo मृदुला शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से सम्मानित करने पर मेरठ के इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज में इस कार्यक्रम को लेकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं, छात्राओं और विद्यालय परिवार तथा शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।

 

मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में शिक्षक दिवस कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एस बी आई की ओर से आयी मुख्य प्रबंधक अभिरुचि अग्रवाल द्वारा विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

 

एस बी आई की ओर से आयी मुख्य प्रबंधक अभिरुचि अग्रवाल ने विद्यालय प्रधानाचार्या डॉo मृदुला शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री गुलाब देवीजी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार से विभूषित करने पर बधाई दी।

डॉ मृदुला शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से सम्मानित करने पर विद्यालय की शिक्षिकाओं, छात्राओं और विद्यालय परिवार तथा शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।

इस अवसर पर विद्यालय में प्रोजेक्टर द्वारा छात्राओं को लाईव वीडियो प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, वंदना सिंह, नीता रानी, प्रमिला, अम्बिका देवी, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा, सुमन शर्मा, निधि राजवंशी, रानी शर्मा, प्रिया गौड़, शशि प्रभा, संजू चौधरी, दीपमाला, प्रियंका, ज्योति पुंडीर, प्रेरणा शर्मा, मनु मावी आदि उपस्थित रहीं।

यह खबर भी पढ़िए-

लखनऊ: शिक्षक दिवस पर CM Yogi ने शिक्षकों को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...