शारदा न्यूज़ संवाददाता |
शिक्षक दिवस पर डॉo मृदुला शर्मा को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से सम्मानित करने पर मेरठ के इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज में इस कार्यक्रम को लेकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं, छात्राओं और विद्यालय परिवार तथा शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।
मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में शिक्षक दिवस कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एस बी आई की ओर से आयी मुख्य प्रबंधक अभिरुचि अग्रवाल द्वारा विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।