- हॉस्टल के छात्रों की काउंसलिंग।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। पढ़ाई को बोझ ना माने बल्कि आनंद के साथ पढ़े जितनी देर भी पढ़े उसको मन लगाकर पढ़ना चाहिए यदि हम उसको बोझ मानकर पढ़ेंगे तो वह हमारे किसी काम की नहीं रहती है। इसीलिए हमेशा पढ़ाई को गंभीर होकर पढ़ना चाहिए। पढ़ाई का बोझ अपने मन पर नहीं लाना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को सुबह उठकर घूमना चाहिए। सुबह की ताजी हवा हमारे मन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। हमको नियमित रूप से योग करना चाहिए यह बात शुक्रवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास में काउंसलिंग के दौरान मनोविज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार ने कहीं।