शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। शुक्रवार 8 सितंबर को इंटरनेशनल लिटरेसी-डे पर प्रोजेक्ट रोशनी के अंतर्गत लेडिस क्लब मेरठ ने नंदलाल सीकरी सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर में गरीब बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर, बिस्किट, चिप्स, ड्राइंग शीट व रजिस्टर आदि वितरित किए गये।
साथ ही लेडीज क्लब द्वारा शिक्षा की दिशा में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह डोनेशन ड्राइव करके लेडीज क्लब ने राष्ट्र निर्माण में भी हाथ बंटाया।
विश्व साक्षरता दिवस पर संगठन की अध्यक्षा ऋतु मांगलिक के साथ सचिव अलका गुप्ता, रचना बाटला, नीलम हंस व गरिमा रस्तोगी का सहयोग रहा।