मेरठ। कैंट क्षेत्र स्थित सोफिया स्कूल में संप्रदाय विशेष के स्पोर्ट्स कोच द्वारा सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में स्कूल की फजीहत होती देख प्रबंधन ने बड़ा कदम उठाया है। मामले को दबाए बैठे स्कूल प्रबंधन ने मीडिया की सुर्खियां बनते ही स्पोर्ट्स कोच और उसके पिता को स्कूल से सस्पेंड कर दिया है।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि सातवीं क्लास की एक छात्रा के परिजनों ने स्पोर्ट्स टीचर अदान मिर्जा पर बास्केटबॉल सिखाने के नाम पर अपनी बेटी से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल में इसकी शिकायत की थी। छात्रा के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा स्पोर्ट्स कोच अदान मिर्जा और स्कूल में ही पीटीआई गेम्स टीचर के पद पर तैनात उसके पिता शाहबाज मिर्जा को भी सस्पेंड कर दिया है।
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल प्रबंधन इस मामले को दबाए बैठा था। लेकिन, जब शुक्रवार को यह घटना मीडिया की सुर्खियां बनी तो स्कूल की फजीहत होती देख स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों बाप-बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई।
[…] छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी सोफिया का … […]