सीसीएसयू के हिंदी विभाग में स्मार्ट फोन वितरित

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, मेरठ। आज हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के सभागार में हिंदी स्नातक विद्यार्थियों और मनोविज्ञान विभाग के परास्नातक विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत फोन और टेबलेट वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने की।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष कुलपति ने कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ना और उन्हें मजबूत नागरिक बनाना है।राज्यपाल और प्रदेश के विश्वविद्यालय के सभी कुलपतियों का प्रयास है कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था विश्व स्तरीय बने। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा जगत की कई रैंकिंग में श्रेष्ठ वरीयता प्राप्त कर रहा है। टेबलेट वितरण भी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युवा शक्ति को विकसित करने और विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने का ही प्रयास है।

इस अवसर पर मेरठ मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि टेबलेट वितरण की यह योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के युवाओं को आगे ले जाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में यह भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रधानमंत्री ने देश के हर वर्ग को मजबूत बनाने का काम किया है। शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती योजनाएं है। माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से विश्व स्तर पर भारत की पहचान एक मजबूत राष्ट्र की बन रही है।
हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की यह योजना छात्रों को तकनीक से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है। मैं उम्मीद करता हूं कि छात्र स्वयं को ज्ञान के नए पक्षों से जोड़ने के लिए और तकनीक के साथ आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का लाभ लेंगे। युवा शक्ति देश को परिवर्तन की आधारभूमि देती है और तकनीक ज्ञान को नए आधार से जोड़ रही है, यह दोनों मिलकर भारतीय राष्ट्र को मजबूत बनाएंगे।

इस अवसर पर हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग से आयुषी, निकुंज, प्रिंसी, शौर्य को स्मार्टफोन वितरण किया गया और मनोविज्ञान विभाग से आयुष शर्मा, चंचल, हिमांशी, मंजर इस्लाम, सागर तोमर, श्रुति आर्य, शारिक अंसारी को टैबलेट वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार ने किया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजू ने किया।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक प्रोफेसर अजय विजय कौर, इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉक्टर आरती राणा, डॉक्टर प्रवीण कटारिया, डॉक्टर यज्ञेश कुमार, डॉ विद्यासागर सिंह और पूजा यादव रेखा, विनय कुमार, राखी, गरिमा सिंह, प्रिंस, ऊजबा, विक्रांत, नेहा, एकता, रिया आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related