इस्माइल नेशनल गर्ल्स कालेज में ट्रेनिंग कार्यक्रम
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के करियर कॉउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और उन्नति फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित 30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन प्रतीक ने छात्राओं को संचार कौशल किस प्रकार हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करता हैं, के बारे में बताते हुए कहा कि संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास एक-दूसरे से जुड़े है और दोनों ही जीवन भर चलने वाली प्रक्रियाएं हैं. संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है और ये कौशल कई तरह से हमें फायदा पहुंचाते हैं।
संचार कौशल से आप अपने बारे में दूसरों को बेहतर तरीके से बता सकते हैं। संचार कौशल से आप लोगों से जुड़ सकते हैं और उनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। संचार कौशल से आप मजबूत संबंध बना सकते हैं और दूसरों के साथ विश्वास और सम्मान बना सकते हैं। संचार कौशल से आप जटिल जानकारी को आसानी से समझ सकते हैं।
अमनदीप ने छात्राओं को अच्छे संचार कौशल की आवश्यकता को बताते हुए कुछ उदाहरण बताये जैसे-ध्यान से सुनना,आई कांटेक्ट बनाए रखना,सवाल पूछना, सटीक बोलना, निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास बनाए रखना, स्पष्टता और मिठास आदि! करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ ममता सिंह ने छात्राओं को बताया कि संचार जैसे सॉफ्ट स्किल कार्यस्थल पर सफलता की नींव हैं। और करियर की सफलता और ठोस व्यक्तिगत संबंधों का एक अच्छा मिश्रण अंतत: एक संतुष्ट जीवन में योगदान देता है।
प्राचार्या प्रो अनीता राठी ने छात्राओं के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की सराहना की! कोर्स कोर्डिनेटर इरम जहाँ ने कहा कि आज की दुनिया में सक्रिय रूप से सुनना एक बेहतरीन कौशल है। यह वक्ता को आश्वस्त करता है कि आप चल रही बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल हैं। यह सब रिश्तों की गुणवत्ता में सुधार करता है। इसके अलावा, यह व्यक्तियों के बीच बेहतर समझ का भी समर्थन करता है। कार्यक्रम में डॉ कविता गर्ग, तबस्सुम आदि उपस्थित रहें!