मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन

शारदा रिपोर्ट

मेरठ। बुधवार को मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर स्थित में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल एवं प्रबंधक राहुल केसरवानी द्वारा मांँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। ज्ञान की देवी मांँ सरस्वती की आराधना वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत संपन्न हुई।

कार्यक्रम की शुरूआत संगीत के शिक्षक ऋषभ द्वारा मांँ सरस्वती की वंदना से की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों, गीतों एवं कविताओं ने वातावरण में समां बांँध दिया। कक्षा 9 वीं की छात्रा रिया सिंघल एवं तृषा द्वारा बसंत पंचमी के मुख्य बिंदुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के पश्चात समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पतंग उड़ाने का भी लुत्फ उठाया गया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की मानवी माहेश्वरी द्वारा किया गया। बसंत पंचमी के शुभावसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम तक के सभी विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षक पीले रंग के परिधान में नजर आए। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पीले चावलों का प्रसाद भी वितरित किया गया। प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएंँ देते हुए इसके पौराणिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रबंधक ने कहा कि बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ होता है और इस दिन किसी भी नए कार्य की शुरूआत की जा सकती है। इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरूआत होती है। समस्त कार्यक्र विभागाध्यक्षा सारिका सिंघल एवं शिल्पी बिरकिट के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा गुप्ता, शोभित शर्मा, सविता गोयल एवं वरुण का योगदान रहा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here