– 20 नवंबर तक चलेगी पंजीकरण की प्रक्रिया।
– स्कूल वेबसाइट पर जारी होगी साक्षात्कार की सूची।
मेरठ। लोहियानगर स्थित सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल में नए शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए आज से पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 20 नवंबर तक चलेगी। इसके आधार पर ही चयनित अभिभावकों को अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलावा भेजा जाएगा।
सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल में पंजीकरण प्रक्रिया अभी नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक के लिए ही आरंभ की गई है। इसके लिए स्कूल परिसर में एडमिशन डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है। नए शैक्षिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में 20 नवंबर तक पंजीकरण होंगे।
![](https://shardaexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-20-at-15.11.22-1.jpeg)
प्रिंसिपल मनीषा जैन ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया आॅफलाइन मोड से ही होगी। इसके लिए अभिभावक प्रोस्पेक्ट्स स्कूल से ले सकते हैं। अभिभावकों को पंजीकरण फार्म पूर्ण जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्कूल में ही जमा करना होगा। साक्षात्कार की तिथि और समय की सूचना अलग से स्कूल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। साक्षात्कार के समय बच्चे के साथ माता और पिता दोनों का आना अनिवार्य होगा। सफल बच्चों की सूची दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में स्कूल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
कक्षा नर्सरी में प्रवेश के लिए बालक और बालिका की न्यूनतम आयु तीन वर्ष होना अनिवार्य है। नर्सरी में उन्हीं बच्चों को प्रवेश के लिए अर्ह माना जाएगा, जिनका जन्म एक अक्टूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच हुआ हो। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक में प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2024 को बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। फादर निर्मल राज होर्मिस ने बताया कि अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगी।
पंजीकरण के लिए निम्न कागजात अनिवार्य
- शासन द्वारा जारी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- बच्चे का वैक्सीनेशन कार्ड।
- चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट।
- अभिभावको का आधार कार्ड।
- अभिभावकों का बिजली, पानी, फोन का बिल और वोटर आडी कार्ड में से कोई दो पहचान पत्र।
- सिबिलिंग प्वाइंट के लिए स्कूल में पढ़ रहे बच्चे का पिछले वर्ष का रिपोर्ट कार्ड।
- जाति प्रमाण पत्र यदि लागू है तो।