सीसीएस की एनईपी और वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू, एक मार्च से भरें जाएंगे फार्म

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि ने सम सेमेस्टर, एनईपी सम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। कुलसचिव ने कॉलेजों के प्राचार्यों को विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूरी होने के साथ ही पढ़ाई शुरू कराने के आदेश दिए हैं जिससे 90 दिन की पढ़ाई कराकर पाठ्यक्रम पूरा हो सके। एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म एक मार्च से भरे जाएंगे और सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म एक अप्रैल से भरने शुरू होंगे।

इस बार विवि में एजेंसी बदलने की वजह से दाखिला प्रक्रिया के साथ परीक्षा फार्म भरने की व्यवस्था गड़बड़ा गई। इस कारण विवि प्रशासन को कई बार परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी। इन हालात के चलते परीक्षाएं तेजी से शुरू हुई और वर्तमान में चल रही हैं। ये परीक्षाएं 10 फरवरी तक पूरी हो सकेंगी। फरवरी के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो सकेंगे। इस स्थिति में शिक्षा सत्र में देरी की आशंका है। इसलिए विवि प्रशासन ने सम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

परीक्षाओं के फार्म भरने और परीक्षा शुरू करने की तारीख का निर्धारण कर लिया गया है। चूंकि 90 दिन की पढ़ाई कराना अनिवार्य है, इसलिए कुलसचिव ने कॉलेजों के प्राचार्यों को आदेश कर दिए हैं कि जैसे-जैसे परीक्षाएं पूरी होती जाएं, वैसे-वैसे सम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू कर दी जाएं। पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए संभव हो तो अतिरिक्त कक्षाएं भी चलाई जाएं। कुलसचिव ने तय किया है कि सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म एक अप्रैल से भरने शुरू होंगे और परीक्षाएं 15 मई से शुरू कराई जाएंगी। प्राइवेट परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं। इनकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इसकी परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी। एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म एक मार्च से भरे जाएंगे और परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू होंगी।

बीएड की परीक्षा के फार्म 25 जनवरी से भरना शुरू होंगे परीक्षाएं 15 मई से शुरू होंगी। कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि आगामी परीक्षाएं समय पर पूरा कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे और परीक्षाएं शुरू होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तालाबों पर अवैध निर्माण करके सुखाया जा रहा धरती का ‘गर्भ’ !

जनपद में अधिकांश तालाबों पर हैं अतिक्रमण और अवैध...

Meerut News: बारिश ने बढ़ाई ठंड और जल भराव ने दी मुसीबत, शहर में कई जगह भरा पानी

भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, शारदा...

स्पोर्टस यूनिर्वसिटी का निरीक्षण करने मेरठ आएंगे योगी

मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही सलावा...