शारदा न्यूज़, मेरठ। ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले जो युवा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पीएचडी करना चाहते हैं, ऐसे सभी युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसी सत्र से सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को पीएचडी भी कराई जाएगी। इसको लेकर प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। बता दें कि तमाम छात्र प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अधिक खर्च होने की वजह से पीएचडी नहीं कर पा रहे थे।
सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. नीरज सिघंल ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के निदेशार्नुसार विभाग में तीन पाठ्यक्रम में जल्द ही पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इन तीन पाठ्यक्रम में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फूड पाठ्यक्रम शामिल है। इसमें यूजीसी नेट, गेट एवं एंट्रेंस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 50 /50 के हिसाब से सीट भरी जाएंगी।