शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में संचालित स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों (बीए एलएलबी (पाँच वर्षीय) / बीकॉम एल एलबी (पाँच वर्षीय) / बीपीईएस / बीएससी फिजिक्ल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एण्ड स्पॉटस पाठ्यक्रमों को छोड़कर) सत्र 2023-24 के आनॅलाईन पंजीकरण पुनः 25.09.2023 से खोले जाऐंगें।
जो दिनांक 26.09.2023 तक चलेंगें जिसमें महाविद्यालय / संस्थान एवं कोर्स नहीं भरे जायेंगे समस्त पहले से पंजीकृत परन्तु अप्रवेशित अभ्यर्थी तथा नये पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से लॉगइन करके ब्लेन्क ऑफर लेटर 25.09.2023 से 27.09.2023 तक डाउनलोड कर व उसमें अपनी इच्छा से कोई भी कालेज (जिसमें सीटें रिक्त हो) व कोर्स (जिसके लिए अभ्यर्थी अर्हता रखता हो) भरकर सम्बंधित महाविद्यालय / संस्थान में 27.09.2023 तक जमा कर दें एवं अभ्यर्थीप्रति प्राप्त कर लें महाविद्यालयों / संस्थानों में जमा किये गए बलैक ऑफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष नियमानुसार महाविद्यालय / संस्थान वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर प्रवेश 29.09.2023 से 30.09.2023 तक करेंगे। सम्बन्धित महाविद्यालय / संस्थान द्वारा 30.09.2023 तक प्रवेश सम्पुष्ट (कन्फर्म) किया जाना अनिवार्य है। इसी के साथ यह भी अवगत कराना है कि महाविद्यालयों / संस्थानों में संचालित बीए एल एलबी (पाँच वर्षीय) / बीकॉम एलएलबी (पाँच वर्षीय) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकरण 25.09.2023 से 26.09.2023 तक (ओपन मेरिट के पंजीकरण के कारण) बंद रहेंगें।