डीएन में पुरातन छात्र समागम-2024 में पहुंचे पुराने छात्र

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शनिवार को घंटाघर चौपले पर स्थित डीएन डिग्री कॉलेज में पुरातन छात्र समागम-2024 का आयोजन हुआ। इस दौरान कॉलेज से पढ़कर नाम रोशन करने वाले पुराने छात्र भी कार्यक्रम मेंं शामिल होने पहुंचे।

पुरातन छात्र समागम-2024 कार्यक्रम के दौरान कॉलेज का माहौल अलग ही नजर आया। कुछ मझली उम्र के छात्र कॉलेज में इधर उधर घूम रहे थे, कुछ पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे। यह सभी कॉलेज के पुरातन छात्र थे जो पुरातन छात्र समागम-2024 में शामिल होने आए थे। सभी अपनी यादें ताजा कर रहे थे, सब कुछ अच्छा लग रहा था लेकिन कुछ कमी महसूस थी। छात्रों ने कॉलेज के पूर्व अवैतनिक सचिव सेठ दयानंद गुप्ता को भी याद किया।

छात्रों ने कहा कि आज उनकी कमी महसूस हो रही है। कार्यक्रम का शुभरंभ बी-एड की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया साथ ही अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित किये गये। इसके बाद बी-एड एवं अंग्रेजी विभाग की छात्राओ द्वारा पंजाबी एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं, विदेश में बसे एलुमनाई एमएल नैयर द्वारा 11 छात्र-छात्राओं कुमारी नेत्रा राजपूत, कुमारी कशिश, कुमारी कनक शर्मा, कुमारी सिया, कुमारी हिमांशी शर्मा, कुमारी प्रेरणा राणा, सूरज राणा, कुमारी खुशबू गुप्ता, कुमारी अंशु यादव, मृत्युंजय कुमारी व प्रिया को गुरू दक्षिणा दी गई। जबकि कुमारी फरहीन एवं कुमारी अंकिता यादव को सुप्रभा छात्रवृति दी गई। एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा कुमारी निकिता वर्मा, कुमारी श्रुति जैन, कुमारी यशिका तोमर, कुमारी साफिया, साजिद व कुमारी अंशिका गोयल को स्कालरशिप दी गई।। लक्ष्य वर्मा व कुमारी समीम, आसिम को धर्म चंद वाधवा छात्रवृति दी गई। कुमारी प्राची धनकड व कुमारी मानसी को रूप सारंग स्कॉलरशिप दी गई। कुमारी अंशिका गोयल, कुमारी चंचल शर्मा को पीएन चटर्जी स्कॉलरशिप दी गई। कार्यक्रम में एलुमनाई एसोसिएशन की सचिव डॉ. आभा अवस्थी ने वर्षभर की प्रगति रिपोर्ट पेश की।

जबकि प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय कुमार ने कॉलेज की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बताया कि देवप्रिया के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने अपने माता-पिता की याद में 2.5 करोड़ रुपए से एक ब्लॉक का निर्माण कराया है। अंत में एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष वीएम नौटियाल ने कार्यलम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related