मेरठ। 10 जनवरी यानि बुधवार से चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) एनईपी यूजी (स्नातक) की परीक्षा बुधवार से शुरू होने जा रही है। प्रवेश पत्र में गलती से कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहे, इसके लिए कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्राचार्यों से कहा है प्रवेश पत्र में गलती पर जांच कर प्रथम दो परीक्षाओं में विद्यार्थी को शामिल किया जाए। इसके बाद विद्यार्थी विवि में आकर गलती सही करवाएं। विवि की एनईपी यूजी की परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है।
देर शाम तक परीक्षा फार्म भरे गए, जिससे परीक्षार्थियों की संख्या करीब 1.46 लाख हो गई है। दूसरी तरफ विवि प्रशासन ने पांच जनवरी से विद्यार्थियों के आॅनलाइन प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। पांच जनवरी को जारी प्रवेश पत्रों में काफी गलतियां थी, जिसको विवि ने सही करवाया। विवि प्रशासन का दावा है कि प्रवेश प्रवेश पत्र में गलती की वजह से कोई छात्र परीक्षा से नहीं होगा वंचित।