मेरठ। पिछले तीन सत्रों से सीसीएस के बीएड अंतिम वर्ष में जो छात्र प्रैक्टिकल से वंचित रह चुके है उनके प्रैक्टिकल फरवरी माह में होने जा रहें है। विवि ने सत्र 2019-21, 2020-22 एवं 2021- 23 में प्रैक्टिकल से वंचित छात्रों के लिए दोबारा से प्रैक्टिकल कराने की तिथि जारी कर दी है।
बीएड फाइनल के छूटे प्रैक्टिकल पांच-छह फरवरी को एनएएस कॉलेज, शहीद मंगल पांडे पीजी कॉलेज, आरजी कॉलेज मेरठ और डीजे कॉलेज बड़ौत में चार केंद्रों पर होंगे। विवि ने इन चारों केंद्रों पर आवंटित 1367 छात्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। ये सभी वे छात्र हैं जिन्होंने दुबारा प्रैक्टिकल कराने के लिए कॉलेज से आवेदन पत्र अग्रसारित कराकर विवि कैंपस में निर्धारित फीस जमा कर प्रक्रिया पूरी की है।
विवि के अनुसार बीएड में दोबारा प्रैक्टिकल के आवेदन करने वाले छात्र वेबसाइट से केंद्र देखते हुए निर्धारित तिथि में परीक्षा में शामिल हो जाएंगे। विवि ने बीएड प्रैक्टिकल के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत फीस अथवा आवेदन जमा नहीं करने वाले छात्रों की सूची भी जारी की है।