मेरठ: सोफिया में दिखी शक्ति, अभिभावकों से मांगी आईडी

Share post:

Date:

* कोच प्रकरण से छात्राओं में दहशत

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। शहर के चर्चित स्कूल सोफिया स्कूल में बास्केटबॉल के कोच और उसके बेटे के प्रकरण को लेकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के मां बाप काफी चिंतित फिक्र में दिखे। गेट पर पेरेंट्स की आईडी भी मांगी गई। वही दबी जुबान से सिस्टम पर उंगली भी उठाई गई।

 

सोफिया स्कूल के बास्केटबॉल कोच के बेटे पर गंभीर आरोप लगने के बाद स्कूल ने जिस तरह से तीन चार दिन एक्शन के लिए उसने स्कूल के सिस्टम पर उंगली खड़ी कर दी है। छात्राओं को स्कूल लेने आए माता पिता से गेट पर आईडी तक मांगी गई। इसका अभिभावकों ने खुल कर विरोध किया और कहा कि स्कूल के अंदर अगर बेटियां सुरक्षित नही है।

जब स्कूल की बदनामी शुरू हुई तो कोच और बेटे को सस्पेंड कर दिया। स्कूल के बाहर खड़े लोग खुल कर आलोचना कर रहे थे। छात्राओं ने भी कहा कोच के बेटे की शिकायत तो काफी दिनों से की जा रही थी लेकिन कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं था। हिंदू संगठन से जुड़े सचिन सिरोही का कहना है कि सोफिया स्कूल की घटना को जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। गलत निगाह रखने वाले कोच और बेटे के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए।

 

सोफिया स्कूल के बाहर प्रदर्शन !

मेरठ। सोफिया गर्ल्स स्कूल में सातवीं कक्षा की हिंदू छात्रा के मामले में हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही के नेतृत्व में स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन को लेकर एसीएम मौके पर आए और प्रदर्शन कर रहे लोगो से बात की और आश्वासन दिया। हिंदू वादी नेता सचिन सिरोही ने जिलाधिकारी से कहा की मेरठ में सभी स्कूलों में पढ़ने वाली सभी छात्रोंओ के लिए सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी कर दिया जाए की छात्रों के लिए स्कूल में किसी भी खेल के लिए महिला टीचर का होना अनिवार्य है नहीं तो ऐसे मामले प्रत्येक दिन आते हैं और दब जाते हैं जिससे लव जिहाद जैसी घटनाओं को भी बढ़ावा मिलता है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/sophias-sports-coach-accused-of-molesting-student-suspended-along-with-father/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related